युधिष्ठिर की उपासना

युधिष्ठिर की उपासना एक - दूसरे के मुख से निकलती हुई यह बात अनेक कानों में समा गई। भले ही कहने वालों के स्वर धीमे हो पर सभी के मन में आश्चर्य तीव्र हो उठा। " क्या करते हैं सम्राट , कहाँ जाते हैं ?" यद्यपि युद्ध प्रारम्भ होने के पूर्व ही उन्होंने इस तथ्य की स्पष्ट घोषणा कर दी थी कि शाम का समय उनकी व्यक्तिगत उपासना के लिए है। इस समय उन्हें कोई व्यवधान न पहुँचाए । " लेकिन वेष बदलकर जाना ? अर्जुन के स्वर के पीछे चिन्ता की झलक थी। प्रश्न उनकी सुरक्षा का है। भीम कुछ अधिक उद्विग्न थे। इससे सहायक सेन...